त्रिपदा पब्लिक स्कूल में गुरुजनों का सम्मान


वाराणसी(काशीवार्ता)। बड़ागांव के गांगकला क्षेत्र स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में सनातन धर्म से चली आ रही गुरु एवं शिष्य के मधुर संबंध (गुरु पूर्णिमा) के पावन पर्व को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने अपने समस्त गुरुजनों का चरण स्पर्श कर गुरु पूर्णिमा की अनंत शुभकामनाएं प्राप्त किए की। विद्यालय के प्रबंधक कन्हैया लाल पटेल ने बच्चों को जीवन पर्यंत माता-पिता एवं समस्त गुरुजनों के सम्मान का संकल्प दिलाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडेय ने बताया कि जीवन की सफलता का मूल मंत्र ही गुरु है, जो अंधेरे को दूर कर प्रकाश फैलाता है। इस पावन पर्व पर समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई। पर्व पर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका प्रमिला देवी, उप- प्रधानाचार्य शिव शंकर मौर्य सहित विजय शंकर पाल, जितेंद्र पटेल, अनुज श्रीवास्तव, ज्ञान सिंह, राकेश चौबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।