नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए 15 अगस्त को अपने भाषण के लिए देश के युवाओं से सुझाव मांगे हैं। पीएम मोदी ने देश के युवाओं से उनके सुझाव और विचार मांगे हैं, जिनको वह आने वाले स्वतंत्रता दिवस के भाषण में इस्तेमाल करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, अब लाल किले से आपके विचार गूजेंगे। पीएम मोदी पिछले कुछ सालों से ऐसा करते आ रहे हैं। पीएम मोदी युवाओं के आए सुझाव और उनके विचारों को ध्यान में रखकर भाषण देते हैं।
पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि देश के युवा MyGov पोर्टल पर जाकर स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए अपने विचार और सुझाव दे सकते हैं। पीएमओ इंडिया की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा गया है, ”आपके विचार लाल किले की प्राचीर से गूंजेंगे। 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के लिए आपके क्या इनपुट हैं? उन्हें MyGov पर साझा करें।”
पीएम नरेंद्र मोदी नियमित रूप से देश के नागरिकों से अपने सार्वजनिक संबोधनों के लिए सुझाव मांगते रहते हैं। पिछले साल भी पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगे थे। पीएम मोदी ने अगस्त 2020 की शुरुआत में लोगों से पूछा था, “वे कौन से विषय हैं जिसमें उनकी रुचि है।” पीएम मोदी को पिछले साल 3000 से अधिक सुझाव मिले थे।
शुक्रवार को पीएमओ द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। एक ट्विटर यूजर सुमीत मेहता ने लिखा, ”अपने भाषण में आपको स्कूलों में सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों और बच्चो के वैक्सीनेशन को एक मिशन कार्यक्रम के तौर पर घोषित करिए। बच्चे देश का भविष्य हैं और वह स्कूलों में दोस्तों के साथ बैठेंगे, खेलेंगे,उन्हें व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे, उन्हें स्कूलों में वापस आने की जरूरत है। यह भविष्य के लिए आपका सबसे बड़ा उपहार होगा!”
एक अन्य ट्विटर यूजर आकाश सिंह ने लिखा, ‘डियर प्रधानमंत्री जी। भारत में जनसंख्या विस्फोट एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। आने वाले कुछ वर्षों में भारत की जनसंख्या 150 करोड़ होगी… माननीय प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से जनसंख्या विस्फोट पर कुछ कहें।”
पीएम नरेंद्र मोदी से कई ट्विटर यूजर ने पेगासस मुद्दे, राफेल डील, पेट्रोल-डीजल की कीमत, विवादास्पद कृषि कानून और किसान आंदोलन पर भी बोलने को कहा है। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “कृपया महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा, स्लो वैक्सीनेशन, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी बात कीजिए।”