भारत में 1 लाख 79 हजार के पार कोरोना मामले, दिल्ली पुलिस के 300 जवान संक्रमित, 24 घंटे में 146 की मौत


भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अपनी रफ्तार पकड़ चुकी हैं। कोरोना के रोजाना आंकड़ो में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा हैं। भारत 1.79 लाख से अधिक ताजा कोविड मामलों की रिपोर्ट करता है, जो कल की तुलना में 12.6% अधिक है  यानी कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 1,79,723 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, जो कल की तुलना में 12.6% अधिक है। यह कुल केसलोएड को 3,57,07,727 तक लाता है। सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में महाराष्ट्र में 44,388 मामले हैं, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 24,287 मामले, दिल्ली में 22,751 मामले, तमिलनाडु में 12,895 मामले और कर्नाटक में 12,000 मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 146 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गई है।

दिल्ली की 3 जेलों में 46 कैदी, 43 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के तीन कारागारों में 46 कैदी और 43 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कारागार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ सभी संक्रमित कैदी और कर्मी पृथक-वास में हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।’’ जेल अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक संक्रमित पाए गए 46 कैदियों में से 29 तिहाड़ और 17 मंडोली जेल के हैं। संक्रमित पाए गए 43 कर्मचारियों में से तिहाड़ के 25, रोहिणी जेल के 12 और मंडोली जेल के छह कर्मचारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल परिसर में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कारागार डिस्पेंसरी को ‘कोविड देखभाल केन्द्र’ में तब्दील कर दिया गया है।

तेलंगाना के काकतीय मेडिकल कॉलेज में 22 मेडिकोज टेस्ट कोविड सकारात्मक

वारंगल जिले के काकतीय मेडिकल कॉलेज में 280 छात्रों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। उनमें से 22 के परीक्षण के परिणाम सकारात्मक आए। जिन लोगों ने कोविड -19 सकारात्मक परीक्षण किया है, वे या तो घर के अलगाव में हैं या उन्हें छात्रावास के कमरों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

300 से अधिक दिल्ली पुलिस के जवान कोविड -19 से संक्रमित

राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) समेत दिल्ली पुलिस के 300 से अधिक कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘300 से अधिक पुलिस कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। वे बल की विभिन्न ईकाइयों से हैं और पृथक वास कर रहे हैं।’’ दिल्ली पुलिस में 80,000 से ज्यादा कर्मी हैं। हाल में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। एसओपी के अनुसार, सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान चेहरे पर मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना और उचित तरीके से हाथों को धोना/सैनेटाइज करना चाहिए। इसमें कहा गया है, ‘‘जिन कर्मियों ने चिकित्सा वजहों से कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है वे टीकाकरण के लिए फिर से चिकित्सकों की राय ले सकते हैं।

भारत में ओमाइक्रोन मामले की संख्या बढ़कर 4,033 हुई

रविवार को, देश ने अत्यधिक संक्रामक ओमाइक्रोन संस्करण के 3,623 मामले दर्ज किए थे।