भारत जल्द दुनिया को दे सकता है कोरोना वायरस वैक्सीन, कैडिला कंपनी ने विकसित की दूसरी वैक्सीन


नई दिल्ली कोविड-19 पर अंकुश के लिए भारत में एक और वैक्सीन को ह्यूमन-ट्रायल की अनुमति मिल गई है। इस महीने जाईकोव-डी नाम की वैक्सीन का ट्रायल एक हजार स्वयंसेवकों पर किया जाएगा। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने इस वैक्सीन को फेज-1 और फेज-2 के लिए इजाजत दी है। देशभर के कुछ चुनिंदा शहरों में इसका ह्यमून क्लिनीकल ट्रायल किया जाएगा। वैक्सीन कैडिला कंपनी ने विकसित की है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि अगले तीन महीने में सभी तरह की कसौटियों पर कसने के बाद वैक्सीन आमजनों के लिए बाजार में उतारा जा सकेगा। आईसीएमआर और भारत बॉयोटेक ने मिलकर कोवाक्सीन पहले से ही ईजाद की है। फेज-1 के लिए कोवाक्सीन की ह्यूमन ट्रायल अगले हफ्ते से कुल 375 लोगों पर होनी है। उसके फेज-2 का ट्रायल 1100 लोगों पर किया जाना है। 12 स्थानों पर परीक्षण शुरू इस बीच भारत में पहली कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन को लेकर मानव परीक्षण शुरू हो गया है। दिल्ली एम्स सहित देश की 12 चिकित्सा संस्थाओं में इस वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो गया है। इसके पहले चरण के परीक्षण में 375 लोग शामिल होंगे और इन्हें 125-125 के तीन समूहों में बांटा गया है। इन सभी को वैक्सीन को दो खुराक दी जाएगी। इसकी दूसरी खुराक14 दिन बाद दी जाएगी। पहले चरण का यह परीक्षण सफल रहा तो दूसरे चरण के लिए 750 लोगों का चयन किया जाएगा और उन्हें इसकी खुराक दी जाएगी। इससे पहले इस वैक्सीन का परीक्षण चूहे और खरगोश पर किया गया था। जिसके सफल होने के बाद ही आईसीएमआर ने इसके मानव परीक्षण की अनुमति दी है। इसे फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार की है। आईसीएमआर की ओर से कहा गया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित में वैक्सीन को जल्द लांच करना जरूरी है। लेकिन इसके लिए किसी के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही नहीं बरती जा सकती है। इनके लिए बना चुकी है टीका गौरतलब है कि भारत बायोटेक कंपनी ने इससे पहले पोलियो, रेबीज, चिकनगुनिया, जापानी इनसेफलाइटिस, रोटावायरस व जीका वायरस के लिए भी वैक्सीन बनाई है। जिसे दुनिया भर के देशों में भेजा जाता है। सात लाख से ज्यादा संक्रमित स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 723195 हो गई है। इसमें से 259557 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 439948 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और वहीं 20201 लोगों की जान जा चुकी है।

https://www.haribhoomi.com/news/india/coronavirus-vaccine-news-in-hindi-today-second-vaccine-trail-permission-in-india-334498