Indian Railway: महंगाई का एक और झटका, 5 गुना बढ़े प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, जानें क्या है किराया


नई दिल्ली,। Indian Railway Plateform Ticket. भारतीय रेलवे में समय-समय पर बदल होते रहे हैं। वहीं कोरोना और लॉकडाउन की मार झेलने के बाद अब रेलवे रफ्तार पकड़ ली है। त्योहारों के सीजन में जहां सफर करने वालों की संख्या बढ़ जाती है तो वहीं रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं। पट्रोल-डीजल गैस सिलेंडर की कीमत के साथ एक और झटका आम जनता को लगा है। मध्य रेलवे ने मुंबई मेट्रोपोलिटन रिजन के कुछ रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है।

RBI आपको देगा 8 करोड़, बस देना होगा 19900 रुपए
प्लेटफॉर्म टिकट हुआ महंगा

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक और झटका दिया है। मध्य रेलवे ने कुछ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ये फैसला किया है। दरअसल त्योहारों की शुरुआत को साथ ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। ऐस में प्लेटफॉर्म पर उन्हें लेने और छोड़ने वालों की संख्या को कंट्रोल करना बड़ी चुनौती होती है। रेलवे ने इसे नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के किराए में बढ़ोतरी कर दी है।

कितना बढ़ा प्लेटफॉर्म टिकट किराया

रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी की गई है। इसके दाम 5 गुना तक बढ़ा दिए गए हैं। जो प्लेटफॉर्म टिकट अब तक 10 रुपए का बिक रहा था, वो अब 50 रुपए का होगा। यानी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में सीधे 5 गुना की बढ़ोतरी कर दी गई है। जिन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, उनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों शामिल है।

5 गुना महंगा हुआ टिकट

रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट में बढ़ोतरी कर दी है। चार्ज में 5 गुना बढ़ोतरी की गई है। अब एक प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए के बजाय 50 रुपए होगी। नई दर आज से लागू हो गई है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगी। आपको बता दें कि इस साल मार्च में ही रेलवे की ओर से इस बात के संकेत दिए गए थे कि कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है। भीड़ को कम करने और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है।