भारत के कई विचारों पर आम सहमति एक सकारात्मक कदम-अभय ठाकुर


वाराणसी (काशीवार्ता)। भारत सरकार विदेश मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी अभय ठाकुर ने कहा कि इसके पूर्व भारत में जी-20 की जितनी भी बैठकें हुई हैं, उन सभी में भारत की ओर से रखे गये विचारों पर सभी देशों के लोगों ने सहमति जतायी जो भारत के लिए एक सकारात्मक कदम है। नदेसर स्थित तारांकित होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 28 विदेशी मंत्रियों 18 जी-20 सदस्यों, 9 अतिथि देशों और अफ्रीकन यूनियन अध्यक्ष, कोमोरोस और 2 उप विदेश मंत्रियों ने भी बैठक में प्रतिभाग किया। जिसमें जी-20 की समान प्रथमिकताओं पर आम सहमति को बढ़ावा दिया गया। इसमें एमडीवी सुधारों और पहले एफएमसीबीजी में ऋण प्रबंधन हेतु एक विशेषज्ञ समूह की स्थापना पर सहमति, बहुपक्षीय सुधारों, विकास सहयोग खाद्य और उर्जा सुरक्षा और आतंकवाद की समस्या, वैश्विक मानचित्रण और आपदा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर आम महमति बनी है। अभय ठाकुर ने कहा कि भारत की कृषि संबंधित कई मुद्दों पर जिस तरह से सभी देशों में प्रस्ताव लाकर सहमति बनायी जायेगी, उसी प्रकार सभी देशों के माध्यम से आतंकवाद को अपराध की श्रेणी में लाकर कार्य किया जायेगा।