वाराणसी(काशीवार्ता)। उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाए जाने को प्रदेश की योगी सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन और टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। इसके तहत आज इंद्रा इंस्टीट्यूट आॅफ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज कुरहुआ के छात्र छात्राओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि दिलीप सिंह पटेल ( क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र भाजपा), विशिष्ट अतिथि हंसराज विश्वकर्मा( जिला अध्यक्ष भाजपा) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन डा.सी.एस. वर्मा ने की। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें तकनीकी ज्ञान के साथ स्वयं को और दक्ष बनाने की अपील की।