वाराणसी (काशीवार्ता)। प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज पूर्वाह्न नगर के प्राचीन दातव्य चिकित्सालय हिंदू सेवा सदन बांस फाटक में सर्व सुविधा युक्त नवनिर्मित हृदय रोगियों के आईसीयू वार्ड का शुभारंभ करते हुए कहा कि अस्पताल जाने वाली ध्वस्त गली को अपनी निधि से बनवाऊंगा तथा अस्पताल की मुख्य मार्ग पर स्थित भूमि पर काबिज अवैध कब्जे को हटाकर एंबुलेंस आने जाने का मार्ग प्रशस्त करने हेतु उचित कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि बचपन से मैं यहां आता जाता रहा हूं। कोरोना काल में भी इस अस्पताल को मैंने कोविड का टीका दिलवाया और स्वयं भी यही लगवाया। नगर की बहुसंख्यक मध्यमवर्ग का यह अस्पताल सहारा तो है ही मगर अब इसकी विश्वनाथ धाम के निकट होने से महत्ता और बढ़ गई है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां चिकित्सा की पूरी व्यवस्था उपलब्ध है। आरंभ में उनका स्वागत अस्पताल समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों जयप्रकाश मूंदड़ा, अमित केडिया, डा. विवेक कुमार, राजीव गुप्ता ने किया।