बेनतीजा रही तीसरे दौर की बातचीत! रूसी हमला लगातार जारी


यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आज 13 दिन है और दोनों देशों के बीच लड़ाई और भयानक रूप ले चुकी है। यूक्रेन में रूसी हमले से होस्टोमेल के मेयर फ्रिलिप्को की मौत हो चुकी है और रविवार को मिसाइल अटैक में विन्नित्सिया एयरपोर्ट तबाह हो गया था। वहीं अमेरिका समेत कई नाटो देश यूक्रेन को रूस के खिलाफ हथियार और पैसा देने को तैयार हो गए हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही अमेरिका भी यूक्रेन को फाइटर जेट की मदद उपलब्ध करा सकता है।

दोनों पक्षों से अनुरोध के बावजूद सूमी में फंसे भारतीयों के लिए सुरक्षित गलियारा नहीं बन पाया: भारत

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि रूस और यूक्रेन दोनों से बार-बार आग्रह करने के बावजूद, पूर्वी यूक्रेन के शहर सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए सुरक्षित गलियारा नहीं बन पाया है और वह इसे लेकर ‘‘बेहद चिंतित’’ है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थानीय प्रतिनिधि एवं राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने सुरक्षा परिषद में कहा, ‘‘भारत हर प्रकार की शत्रुता को समाप्त करने का लगातार आह्वान करता रहा है।’’