वाराणसी (काशीवार्ता)। इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल के निदेशक व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अभिषेक विक्रम सिंह ने बताया कि बिना सर्जरी के हृदय के वाल्व को बदलकर काशी में इतिहास रचा गया है। उक्त जानकारी उन्होंने आज पत्रकार वार्ता के दौरान दी। कहा कि हमने लगातार ओपन हार्ट सर्जरी के क्षेत्र में शत प्रतिशत सफलता के साथ न केवल कई रोगियों की जान बचाई है, बल्कि उन्हें पूर्णरूप से स्वस्थ्य भी किया है। बाईपास सर्जरी के नाम पर गरीब मरीज भारी भरकम खर्च के कारण इलाज कराने से डरते थे। वही हमने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नि:शुल्क बाईपास सर्जरी का सफल इलाज किया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर का आॅपरेशन, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, हड्डीरोग, न्यूरोसर्जरी और तमाम क्रिटिकल केयर के मरीजो का इलाज किया जाता है। उक्त इलाज हेतु पूर्णकालिक सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम अस्पताल में मौजूद रहती है। हमने पूर्वाचल में चिकित्सा के क्षेत्र में एक नयी तरह की सेवा का प्रयोग किया है ताकि लोग इसका अनुशरण कर सके और मरीजों को लाभ पहुंच सके। इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल अपनी अत्याधुनिक कार्यशैली, नर्सिंग सेवा और उच्चकोटि की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ आकस्मिक चिकित्सा एवं हृदय रोग के सन्दर्भ में अत्याधुनिक तकनीक अपनाते हुए पूर्वांचल ही नहीं अपितु उत्तर प्रदेश का पहला संस्थान बन गया है। इस आॅपरेशन के दौरान डॉ. अभिषेक विक्रम सिंह के नेतृत्व में डॉ. अमरनाथ शॉ, डॉ. पीयूष रॉय, डॉ सचिन, डॉ प्रीतेश मौजूद रहे। डॉ. अभिषेक ने बताया कि इस इलाज पर अन्य बड़े शहरों में लगभग 30 लाख से अधिक खर्च आता है जिसे इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल ने लगभग 15 लाख के खर्च में पूरा किया वो भी आयुष्मान योजना के तहत।