मुज़फ्फरनगर- उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है |
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर थी और वह गुरुग्राम के मेदांता में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे,,उन्हें 12 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय रहा है , श्री चौहान मुज़फ्फरनगर के प्रभारी मंत्री थे |कोरोना की चपेट में आकर जान गँवा देने वाले श्री चौहान दूसरे मंत्री है | श्री चौहान बहुत व्यवहार कुशल मंत्री थे |
पहले उनका इलाज लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में चल रहा था। इससे पहले कि वह कोरोना से ठीक होते उन्हें किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्याएं शुरू हो गई। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें एसजीपीजीआई से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया , जहां पर उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। भारतीय क्रिकट के पूर्व सलामी बल्लेबाज व मंत्री चेतन चौहान की कोरोना संक्रमण के दौरान किडनी और ब्लड प्रेशर की परेशानी खडी हो गई थी, जिसके बाद उनको 14 अगस्त की रात लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर शिफ्ट करना पडा, आज उनका निधन हो गया है |
अमरोहा के नौगांवा सीट से विधायक एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के निधन की खबर मिलते ही अमरोहा, गजरौला मंडी धनौरा में उनके समर्थकों गम की लहर फ़ैल गयी है। मुरादाबाद मंडल की राजनीति में श्री चौहान की लोकप्रियता और प्रशासनिक अधिकारियों में छवि एक मंझे हुए राजनेता की मानी जाती थी ।
उत्तर प्रदेश के सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी, और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय संभाल रहे कैबिनेट मंत्री चौहान को 12 जुलाई को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में सुधार नहीं आने के बाद उन्हें गुरूग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
श्री चौहान के प्रतिनिधि रामबीर सिंह गुर्जर जो श्री चौहान के साथ कोरोना पोजिटिव होने के बाद स्वस्थ होकर लौटे हैं। उन्होंने शनिवार को यहां बताया, “सुबह चेतन जी की किडनी ने काम करना बंद कर दिया और फिर कई अंगों ने।” वह लाइफ सपोर्ट पर हैं। हम सब प्रार्थना कर रहे हैं कि यह जंग वह जीत जाए।” 72 वर्षीय चेतन क्रिकेट से सन्यास लेकर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वह अमरोहा से दो बार लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं | 21 जुलाई 2047 में उनका बरेली में जन्म हुआ था |
चौहान से पहले प्रदेश सरकार के कई मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। प्रदेश के विधायी, न्याय एवं ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा मंत्री ब्रजेश पाठक को भी बीते दिनों सांस लेने में तकलीफ होने पर एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया।
इसके अलावा जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनको भी एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया। वहीं कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी, युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी संक्रमित हो चुके हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की रिपोर्ट भी पिछले दिनों पॉजिटिव आई थी। इनमें कई कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।