बड़ागांव में मासूम को दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार


बड़ागांव (वाराणसी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बाबतपुर सिसवां गांव में गुरुवार को एक चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बेहोश व खून से लथपथ मासूम को थानाध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने उसेअस्पताल में पहुंचाया जहां मासूम को मंडलीय अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।
बाबतपुर सिसवां निवासी एक अधेड़ युवक अपनी चार साल की मासूम बेटी को शौच कराने के लिए सुबह घर के निकट स्थित अरहर के खेत में ले गया । बेटी को शोैच के लिए बैठा युवक निकट स्थित अपने खेत पर चला गया। खेत से युवक यह सोचकर घर लौट कर आया कि बेटी अपने से घर आ गई होगी। बेटी को साथ न देख परिजनों ने उससे पूछा तो वह भाग कर खेत पर पहुंचा। पूरे खेत और अरहर के खेत का चक्कर काटने पर बेटी नहीं दिखी तो वह निराश होकर घर लौट आया। इसके बाद घरवाले और पड़ोसी भी उसे लेकर खेत पर पहुंचे और मासूम को खोजने में जुट गये। लोग लगभग एक घंटे से अधिक समय तक बच्ची को खोज ही रहे थे कि मासूम निकट स्थित एक खेत में खून से लथपथ अर्धबेहोशी की हालत में दिखी। बच्ची का हालत देख लोगों को माजरा समझते देर नहीं लगी। इसी दौरान खेत से एक युवक को भागते देख ग्रामीणों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। युवाओं ने उसकी धुनाई की तो उसने पूरी बात बता दी। ग्रामीणों नें तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी और बच्ची को परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने आरोपी को सौंप पूरे घटना क्रम की जानकारी दी। पीड़ित मासूम के परिजनों ने आरोपी इमरान के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के लिए बच्ची का मेडिकल मुआयना कराने में जुटी थी।