नई दिल्ली, : देश में कोरोना वायरस की रफ्तार फिलहाल थमती हुई नजर नहीं आ रही है और संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 40 हजार से ऊपर बनी हुई है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 40,134 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 422 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 36,946 मरीज ठीक हुए हैं। ठीक होने वाली मरीजों की संख्या लगातार घटने से कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में भी इजाफा हुआ है और आंकड़ा बढ़कर 4,13,718 तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी, इन नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 3,16,95,958 और रिकवर मरीजों की संख्या 3,08,57,467 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस की वजह से अभी तक देश में 4,24,773 लोगों की जान जा चुकी है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अभी तक वैक्सीन की कुल 47,22,23,639 डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 17,06,598 डोज पिछले 24 घंटों के अंदर दी गई हैं।
अगस्त में ही आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर!
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच वैज्ञानिकों ने चेताया है कि महामारी की तीसरी लहर अगस्त में ही आ सकती है। हैदराबाद और कानपुर आईआईटी के वैज्ञानिकों की इस रिसर्च में यह भी बताया गया है कि अक्टूबर के महीने में तीसरी लहर अपने पीक पर होगी और हर दिन कोरोना वायरस के करीब एक लाख केस सामने आ सकते हैं। इस रिसर्च के मुताबिक, अगर हालात बहुत खराब हुए तो कोरोना वायरस के दैनिक मामलों का आंकड़ा 1.5 लाख तक पहुंच सकता है।