वाराणसी (काशीवार्ता)। आरडीबी ग्रुप आॅफ कंपनीज ने गुरुवार को अविमुक्त स्पोर्ट्स तथा यूपी में राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल क्लब इंटर काशी लॉन्च किया है। नदेसर स्थित ताज होटल के दरबार हॉल में लॉन्चिंग में संस्थापक एवं चेयरमैन विनोद दुग्गर ने बताया कि टीम चयन के लिए आॅल इंडिया फुटबाल फेडरेशन में आवेदन किया गया है। अनुमति मिलती है तो फेडरेशन व संघ के अधीन होने वाले टूर्नामेंट में टीम खेलेगी। लांचिंग के दौरान लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने सुरों का जादू बिखेरा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी थे। इस दौरान उद्यमी आरके चौधरी, अनुज डिडवानिया समेत अन्य संभ्रांतजन मौजूद थे।