गाजीपुर (काशीवार्ता)। पुलिस लाइन में वाराणसी जोन की अंतर्जनपदीय पुलिस आर्चरी प्रतियोगिता 2022 14 से 15 अप्रैल तक संपन्न कराया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने किया। जिसमें वाराणसी जोन की 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही बलिया, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर की पुरुष महिला ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता का आरंभ महिला खिलाड़ियों द्वारा किया गया। पहले मैच के 10 मीटर स्पर्धा में बलिया व गाजीपुर के महिला खिलाड़ियों द्वारा खेला गया। जिसमें बलिया की महिला आरक्षी रचना द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया, रचना ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंकों के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गाजीपुर की महिला आरक्षी राधा यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम चैंपियन महिला स्पर्धा में गाजीपुर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं पुरुष वर्ग के 10 मीटर स्पर्धा में आजमगढ़ के आरक्षी राहुल कुमार दुबे ने अंकों के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बलिया के आरक्षी विद्यासागर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम चैंपियन पुरुष स्पर्धा में आजमगढ़ की टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं गाजीपुर की टीम ने खेल का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बलिया की महिला खिलाड़ियों ने गाजीपुर के द्वारा खेला गया। जिसमें खेल का प्रदर्शन करते हुए गाजीपुर की पुरुष महिला के आधार पर प्रतियोगिता की ट्राफी गाजीपुर को दिया गया।