अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का अगले माह शिलान्यास कर सकते हैं प्रधानमंत्री


वाराणसी (काशीवार्ता)। गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास अगले माह अगस्त में हो सकता है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 की यहां होने वाली आखिरी बैठक में भाग ले सकते हैं। संभवत: उसी दौरान वे इसका शिलान्यास भी करेंगे। इससे पूर्व कल शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यहां प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की तैयारियों को देखा। शाह के साथ बीसीसीआइ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला व तकनीकी टीम भी आई थी।
विदित हो कि स्टेडियम के लिए किसानों से जमीन क्रय की जा चुकी है। सूत्रों की माने तो अगस्त के अंतिम सप्ताह में काशी में आयोजित जी-20 के संस्कृति मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां आ सकते हैं, इस दौरान स्टेडियम का शिलान्यास भी कर सकते हैं। स्टेडियम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक पहली अगस्त को नोएडा में होनी है।
इधर, जय शाह और राजीव शुक्ला कल दोपहर तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे डीह गंजारी पहुंचे जहां उन्होंने स्टेडियम की भूमि का निरीक्षण किया। शाह करीब आधा घंटे वहां रहे। उन्होंने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम से अधिगृहीत की गई जमीन व निर्माण की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उनकी मौजूदगी में ही हरसोस गांव के किसान देवनाथ ने अपने मकान की क्षतिपूर्ति नहीं मिलने की उनसे शिकायत की। जिसपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को इसकी जांच का निर्देश दिया। देर शाम शाह व राजीव शुक्ला ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन-पूजन किया। बताया जाता है कि वाराणसी में पहले से सिगरा क्षेत्र में एक स्टेडियम मौजूद है जिसे पुन: नये ढंग से बनाया जा रहा है। गंजारी में अंतर्राष्टÑीय स्टेडियम बन जाने से जिले में दो स्टेडियम हो जायेंगे। इससे खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा।