इंटरनेट कंपनियों व केबल टीवी के तार लटक रहे


वाराणसी(काशीवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़कों पर फैले विद्युत तारों के जंजाल को हटाने के लिए निर्देश दिये थे, जिसपर कार्यदायी संस्था आईपीडीएस द्वारा कई स्थानों पर तारों के जंजाल को भूमिगत कराया गया और मार्ग के अवरोधक विद्युत खंभों को भी हटाकर व्यवस्थित किया गया, परंतु सड़कों व गलियों में फोन, इंटरनेट के तार व बेतरतीब केबल टीवी के लटके तार आज भी दिखाई देते हैं। विगत दिनों विद्युत व अन्य विभागों ने जी-20 की बैठक के पूर्व इन्हें हटाया था, पर वे फिर अपनी जगह पर काबिज हो गये। इसके चलते कई दिनों तक इंटरनेट सेवाएं भंग हो गयीं थी।
इस बारे में विद्युत विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंटरनेट व केबल टीवी प्रसारण करने वाले प्रदाता इन्हें जहां तहां टांगकर कर्तव्य की इतिश्री समझ लेते हैं। आवश्यकता है कि जिला प्रशासन प्रमुख फोन कॉल व इंटरनेट सेवायें देने वाली व केबल आॅपरेटरों की बैठक बुलाकर इस समस्या का समाधान करें ताकि शहर की सुंदरता निखर सके।
जेएसके करेगा दो जासूस प्रतियोगिता का आयोजन
वाराणसी(काशीवार्ता)। सामाजिक संस्था जयश्री कृष्ण फाउंडेशन (जेएसके) के संयोजक संजीव अग्रवाल ने खजाने की खोज में अभिनव प्रतियोगिता के सफल आयोजन के पश्चात अब दो जासूस नामक अभिनव मनोरंजक प्रतियोगिता की घोषणा की है जो शीघ्र ही शुरू की जायेगी।