बिना मास्क लगाये लोगों का चालान


वाराणसी। कोरोना काल में पुलिस का रवैया भी अब काफी कड़ा हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज सड़कों पर पुलिस ने फिर से अभियान चलाकर अनावश्यक घूम रहे लोगों की जमकर धरपकड़ की। इस दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे सैकड़ों लोगों का भी चालान किया गया। जानकारी के अनुसार वाराणसी पुलिस ने कल अभियान चलाकर 3777 लोगों का चालान किया था। इस दौरान उनसे दो लाख 62 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किया था।
आज भी दोपहर तक 40 से अधिक लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही हुई व सैकड़ों लोगों का चालान काट कर लोगों से हजारों रुपए जुर्माने भी वसूला गया । जनपद के लक्सा, चेतगंज, सारनाथ, कैंट समेत सभी थाना क्षेत्रों में सुबह से अभियान शुरू हुआ तो शाम तक चला । कार्रवाई के दौरान कई लोगों को धारा 151 व धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई । बता दें कि कल एसएसपी अमित पाठक ने स्वयं सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण करते हुए कई लोगों को अनावश्यक घूमते भी पकड़ा था। इसपर कई थानेदारों को कड़ी डांट पड़ी। इसे देखते हुए आज तमाम पुलिस कर्मी बेहद सतर्क नजर आए।