मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल-13 में नवीं जीत हासिल कर ली है.
मुंबई इंडियन्स ने दुबई में खेले गए आईपीएल-13 के 51वें मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स को नौ विकेट से हरा दिया. ये दिल्ली की छठी हार है.
गेंदबाज़ों के उम्दा प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया और दिल्ली की ओर से मिला 111 रन का लक्ष्य 15वें ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई के लिए ईशान किशन ने नाबाद 72 रन बनाए.
ईशान का धमाल
मुंबई को ईशान किशन और क्विंटन डि कॉक की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 68 रन जोड़े.
दिल्ली को पहली कामयाबी 11वें ओवर में एनरिक नोर्किया ने दिलाई. उन्होंने डि कॉक को बोल्ड कर दिया. वो 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
लेकिन ईशान किशन बल्ले से धमाल करते रहे. उन्होंने 37 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर नोर्किया की गेंद पर छक्का जड़कर ईशान किशन ने मुंबई को जीत दिला दी. वो आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 12 रन बनाए.
गेंदबाज़ों का कमाल
इसके पहले जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में मुंबई इंडियन्स के गेंदबाज़ दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ों पर हावी रहे. दिल्ली के बल्लेबाज़ रन बनाने को जूझते रहे और टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 110 रन ही बना सकी.
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 और ऋषभ पंत ने 21 रन बनाए. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 17 रन देकर तीन और ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.