IPL में दो नई टीम: 11 बजे शुरू हुई बोली प्रक्रिया; अडाणी और गोयनका समेत 20 कंपनियों ने डाला टेंडर, LIVE UPDATE


आईपीएल 2022 में आठ टीमों के अलावा दो नई टीमें भी खेलती हुई दिखाई देंगी। इसके लिए बोली प्रक्रिया आज दुबई में सुबह 11 बजे शुरू हो चुकी है। इसमें करीब 20 से ज्यादा कंपनियां या यूं कह लें इच्छुक पार्टियों ने टेंडर डाला है। फाइनल बोली के लिए पांच से छह पार्टियों को चुना जाएगा। नई टीम खरीदने की रेस में सबसे आगे अडाणी ग्रुप, गोयनका ग्रुप और सीवीसी वेंचर्स हैं।

इस साल तक लीग में आठ टीमें खेल रही थीं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल की शुरुआत में 2022 से दो नई टीमों को बढ़ाने का एलान किया था।