IPL के बायो-बबल में कोरोना की सेंध: कोलकाता के 2 खिलाड़ी संक्रमित, आज होने वाला KKR-RCB का मैच रद्द


नई दिल्ली। देशभर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस का साया आईपीएल पर भी मंडराने लगा है। इस जानलेवा संक्रमण ने बीसीसीआई के मजबूत बायो-बबल में भी सेंध लगा दी है। जानकारी के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर शामिल है। कोलकाता का आज शाम 7 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मुकाबला होना था, जिसे रद्द कर दिया गया है। अब यह मैच बाद में खेला जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स के कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं। इसके बाद खिलाड़ी और स्टाफ आइसोलेशन में चले गए हैं। इन सबके बाद आईपीएल के सिक्योर बायो-बबल पर भी सवाल उठने लगे हैं। इतना ही नहीं जो टीमें पिछले कुछ दिनों में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली हैं उनकी सुरक्षा भी अब संदेह के घेरे में है। सूत्रों के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी तबीयत ठीक नहीं हैं।