बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ 20 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अभिनेता इरफान खान की ये फिल्म उसकी तबीयत में सुधार होने के बाद शूट की गयी हैं। अभिनेता इरफान खान को कैंसर हैं जिसका इलाज उन्होंने लंदन में करवाया है। कैंसर को डॉक्टरों ने कंट्रोल कर लिया लेकिन उन्हें परहेज भी करना है। फिल्म की शूटिंग में वक्त लगा क्योंकि इरफान खान की तबीयत ठीक नहीं थी लंबे इंतजार के बाद अब फिल्म बनकर तैयार है 13 फरवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म का हाल ही में एक शानदार पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें इरफान खान और राधिका मदान की झलक दिखाई गयी है।
ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले इरफान खान ने फिल्म को लेकर अपना एक संदेश साझा किया है। इरफान खान का ये संदेश आपके दिल को छू लेगी। अपनी अदब वाली आवाज में फिल्म के ट्रेलर की कुछ झलकियों के साथ मेकर्स ने इरफान खान का एक आॅ़डियों संदेश जारी किया है। इस संदेश में इरफान खान के जिंदगी में आयी जानलेवा बीमारी ने क्या तांडव मचाया हैं इसके दर्द को महसूस किया जा सकता है। संदेश से यह साफ है कि शायद डॉक्टरों ने इरफान खान को रेस्ट करने की सलह दी है और फिल्म के प्रमोशन से दूरी रहने के लिए कहा हैं। आये आपको बताते हैं कि इरफान खान ने अपने संदेश में क्या लिखा हैं।