इष्टदेव के सुमिरन से ही मिलेगी महामारी से निजात


कोरोना के निजात को ग्रामीण महिलाएं दे रही है धार
शहरों में बढा महामृत्युंजय जाप

अभय प्रकाश
वाराणसी। कोरोना संकट  से जूझ रहे लोगों को बचाने के लिए जहां सरकारी तंत्र रात-दिन एक किए हैं। वहीं इस भीषण महामारी से निजात के लिए लोग अपने इष्ट देव से लगातार गुहार लगा रहे हैं ।अपनों की जान की रक्षा के लिए शहरों में महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है तो ग्रामीण इलाकों में महिलाएं मंदिरों ढीह बाबा की शरण में पहुंच पूजा अर्चना व प्रार्थना कर रही है ।कोरोना से निजात के लिए आस्था का यह सेलाब लगातार बढ़ रहा है ।गांव -गांव में महिलाओं का जत्था ढीह बाबा की डेयोड़ी पर पहुंच कोरोना संकट से बचाने के लिए गुहार लगाते हुए धार दे रहा है। इस दौरान श्रद्धालु महिलाएं अगर बतियां जला कर दीह बाबा के नाम चढ़ावा निकालकर अपने प्रियजनों के जानमाल के साथ गांव की रक्षा हेतु मन्नत मांग रही है। पूछने पर बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने को भी बाबा की पूजा अर्चना कर बीमारी से शीघ्र निदान की प्रार्थना कर रहे हैं ।बताया कि जो भी भक्त बाबा व मां काली का सच्चे मन से सुमिरन करता है वह उनको मनचाहा वरदान देती है तथा उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। कहा कि देवी देवताओं के सुमिरन की बदौलत ही इस विश्वव्यापी महामारी से निजात पाया जा सकता हैं। देश की सुख समृद्धि शांति तथा इस महामारी से निजात के लिए ईश्वरीय शक्ति का आह्वान पूरे मनोयोग से करना हम सभी के लिए वर्तमान में नितांत आवश्यक है।
*बढी धार सामग्री की बिक्री
कोरोना संकट के साथ आस्था भी परवान चढ़ने लगी है। इसका नतीजा है कि अचानक पूजन सामग्रियों की मांग भी बढ़ गई है। जिसमें धार देने वाली सामग्री की मांग किराना व अन्य मंडियों में अचानक बढ़ गई है।