इजराइल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा हुई स्थगित, 3 अप्रैल को था नयी दिल्ली आने का कार्यक्रम !


नयी दिल्ली। इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें कि इजराइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उनकी भारत यात्रा अधर पर लटकी थी लेकिन भारत में इज़राइल दूतावास के प्रवक्ता मोहम्मद हीब ने बताया कि नफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा स्थगित कर दी गई है। 

नफ्ताली बेनेट को हुआ कोरोना

नफ्ताली बेनेट सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय का एक बयान सामने आया था। जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और वह घर से काम जारी रखेंगे।