पूरी तरह लय में आने में समय लगेगा: मारिन


मुम्बई। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट स्पेनिश महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने कहा है कि बीते समय के स्तर को पाने में उन्हें थोड़ा समय लगेगा। मारिन के मुताबिक कोरोना के कारण उनकी शारीरिक क्षमता पर असर पड़ा है।

कोरोना नहीं होता तो मारिन अभी ओलंपिक पदक की रक्षा के लिए मेहनत कर रही होती। ओलंपिक का आयोजन इस साल अगस्त में टोक्यो में होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है।

द इंडियन एक्सप्रेस ने मारिन के हवाले से लिखा है, “यह साल ओलंपिक के कारण अलग होता और मैं इसके लिए तैयारी कर रही होती लेकिन कोरोना के कारण सब टल गया है। काफी समय से मैंने अभ्यास नहीं किया है और अब पुराने फार्म में लौटने में मुझे थोड़ा समय लगेगा। समय के साथ जैसे टूर्नामेंट आयोजित होंगे, मैं लय हासिल करने की उम्मीद कर रही हूं।

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना था लेकिन अब इसका आयोजन अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा। मारिन ने रियो ओलंपिक में भारत की पीवी सिंधु को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।