वाराणसी(काशीवार्ता)। जैपुरिया स्कूल पड़ाव कैंपस में सावन पर्व हरीतिमा उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को धरती पर हरियालिंका महत्व,वर्षा की आवश्यकता तथा श्रावण के धार्मिक महत्व से अवगत कराना था। वैसे तो वृक्ष हमारे जीवन साथी हैं और इन्हें काटने की बजाय अधिक से अधिक रोपित किया जाना चाहिए,परंतु श्रावण मास में प्रकृति का सौन्दर्य हरियाली से कितना अधिक बढ़ जाता है,इस उद्देश्य से भी वृक्षारोपण का महत्व बताया गया। नर्सरी से कक्षा-2 तक के नन्हें सैलानियों ने अद्भुत रूपों यथा मोनालिसा, दशावतार, शिव अवतार, बालाजी, श्रीनाथ जी, स्टेच्यू आफ लिबर्टी, कंटारा आदि में रैंपवॉक कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ,प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशक आयुष्मान बजाज, निर्देशिका मंजू बुधिया, राधिका बजाज आदि रहीं।