श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बीती रात आतंकवादियों ने स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) फैयाज अहमद के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 41 साल के अहमद, उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही अहमद और उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। घायल हालत में बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सोमवार सुबह उसकी भी मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात पुलवामा में अवंतीपोरा के हरिपरिगाम में संदिग्ध आतंकवादी एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुस गए और अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे फैयाज, उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गये। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां फैयाज और उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। एसपीओ की बेटी को गंभीर हालत में श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सुबह उसने भी दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि अंधेरे की आड़ में आतंकवादी भागने में सफल रहे। इस आतंकी वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश जारी है। सोमवार सुबह एसपीओ और उनकी पत्नी को हरिपरिगाम स्थित उनके गांव में दफना दिया गया। उनके जनाजे में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि एक सप्ताह से भी कम समय में कश्मीर घाटी में यह 5वां आतंकवादी हमला है। श्रीनगर सिविल लाइंस में शनिवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में 1 नागरिक की मौत हो गई और 1 महिला समेत 3 अन्य घायल हो गए। श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में मंगलवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सीआईडी अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। श्रीनगर के हब्बाकदल में बुधवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने एक दुकानदार की हत्या कर दी। बाद में गुरुवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।