जन्माष्टमी पर गंगा में छोड़ी गई डेढ़ लाख मछलियां


वाराणसी(काशीवार्ता)। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत गंगा नदी में मछलियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए केंद्रीय अन्तर्स्थलीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान ( सिफरी ) द्वारा जन जागरूकता एवं सह रैंचिंग कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मत्स्यपालन, पुरुषोत्तम रुपाला की अगुवाई में करीब डेढ़ लाख मछलियों को गंगा में समर्पित किया गया।
संत रविदास घाट के सामने गंगाजल में मछलियों को प्रवाहित कर संरक्षण की कामना की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बी के दास निदेशक सिफरी ने की। आयोजन में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा , काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय व नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला की उपस्थिति रही । आयोजन में गंगा तट पर रहने वाले दर्जनों मछुआरों ने भी सहभागिता की । केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि गंगा व उनकी सहायक नदियों में मछलियों का संरक्षण व संवर्धन करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। यह मछलियां गंगा निर्मलीकरण में भी सहायक होती हैं। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अधिकारी संदीप बेहरा व डॉ जे के जेना उपमहानिदेशक भा.क.अ.प. ने अतिथियों का स्वागत कर योजना के बारे में विस्तार से बताया। आयोजन में नमामि गंगे, गंगा विचार मंच, गंगा प्रहरी, गंगा मित्र, गंगा टास्क फोर्स और सिफरी के सदस्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।