जसवंत सिंह: पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन, बीते 6 साल से थे कोमा में


र्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया है. बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में रहे जसवंत सिंह 82 वर्ष के थे.

राजस्थान के बाड़मेर से आने वाले जसवंत सिंह ने वाजपेयी सरकार में विदेश, रक्षा और वित्त मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी संभाली थी. वो भारतीय सेना में मेजर भी रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उनकी मृत्यु पर गहरा शोक जताया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “जसवंत सिंह ने हमारे राष्ट्र की पूरे लगन से सेवा की, पहले उन्होंने सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति से लंबा जुड़कर. अटली जी की सरकार में बेहद महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा एवं विदेश मामलों की दुनिया में एक मज़बूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी हूं.”

उन्होंने इसके बाद अगला ट्वीट किया, “जसवंत सिंह जी को उनके राजनीति और समाज के मामलों पर अनूठे दृष्टिकोण के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने बीजेपी को मज़बूत बनाने में भी योगदान दिया. उनके परिवार और समर्थकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.”

पीएम मोदी ने तीसरा ट्वीट करके बताया कि उन्होंने जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह से बात की है और जसवंत सिंह के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर शोक व्यक्त किया है, वो अपने स्वभाव के अनुरूप बीते छह वर्षों से अपनी बीमारी से मज़बूत से लड़ रहे थे.

साल 2014 में घर में बाथरूम में गिरने के कारण जसवंत सिंह के सिर में गंभीर चोट आई थी जिसके बाद से वो कोमा में थे.