एसडीएम समेत कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद
जौनपुर : सुजानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति टूटी मिली। इससे आक्रोषित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरु कर दिया। सूचना पर पहुंचे जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया।
मिश्रमऊ गांव में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की शांति शोहार्द को बिगाड़ने के लिए बाबा साहब की मूर्ति को तोड़ा गया है। वहीं, बवाल की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव, क्षेत्राधिकारी बदलापुर राणा महेंद्र प्रताप सिंह, थाना मुंगरा बादशाहपुर, थाना सुजानगंज सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे गए।
बवाल कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि इसी स्थान पर दोबारा नयी मूर्ति लगायी जाये, जबकि प्रशासन इससे इंकार कर रहा है। बसपा विधान सभा अध्यक्ष धर्मपाल बौद्ध ने इस मामले में उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की मूर्ति जहां से हटाई गई है, वही पर दोबारा लगानी चाहिए लेकिन प्रशासन इससे मना कर रहा है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव ने कहा कि इसी गांव के रामाशीष ने इस जमीन को अपने नाम पट्टा करा ली है। जबकि यहां के ग्रामीणों का कहना है कि यह पट्टा गलत तरीके से किया गया। ग्रामीणों ने बिना किसी अनुमति के दो तीन माह पहले इस जगह पर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगा दी और वही बगल में खेलने के लिए अस्थाई रूप से क्रीड़ास्थल भी बनवाया। ग्रामीणों का आरोप है की रामाशीष ने मूर्ति हटवायी है। ग्रामीणों ने मूर्ति को हटाना गलत कहा है और इसके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि रामाशीष को गिरफ्तार किया गया है, जांच के बाद उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।