वाराणसी/पिंडरा।जौनपुर पुलिस ने लूट के आरोपी के फरार होने पर न्यायालय के आदेश पर बुधवार को अपराह्न में आरोपित के घर व सार्वजनिक स्थानों पर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा की। बताते हैं कि फूलपुर के फत्तेपुर निवासी शक्ति सिंह उर्फ मोनू सिंह के ऊपर 6 माह पूर्व धारा 392, 411, व 307 के तहत जौनपुर जिले के रामपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद से ही फरार चल रहा है। थाने के दरोगा ने जौनपुर न्यायालय के आदेश पर कुर्की के कार्यवाही 82 आरसीपी के सूचना के तहत उसके घर ,प्राथमिक विद्यालय व सार्वजनिक स्थान पर नोटिस चस्पा किया।