जौनपुर। शहर के बड़े कारोबारी नन्हें लाल वर्मा ‘कटौना वाले’ पर सरकारी शिकंजा कसने लगा है। शुक्रवार की सुबह आठ बजे लखनऊ से आइ स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम उनके चहारसू चौराहा स्थित सराफा प्रतिष्ठान ‘कीर्ति कुंज ज्वेलर्स’ पर धमक पड़ी।
इसी भवन में वह सपरिवार रहते भी हैं। काफी देर बाद दरवाजा खोले जाने पर टीम ने कड़ी फटकार लगाई। शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित प्रतिष्ठान के बाहर तमाशबीनों की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मियों को खासी जूझना पड़ रहा है। टीम तलाशी में जुटी हुई है। फिलहाल टीम में शामिल अधिकारी कोई ब्यौरा नहीं दे रहे हैं।