जेईई एडवांस 2020 का रिजल्ट (JEE Advanced 2020 Result) आखिरकार घोषित कर दिया गया है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी (IIT, दिल्ली) ने जेईई एडवांस 2020 का रिजल्ट (JEE Advanced 2020 Result) जारी कर दिया है. इसका रिजल्ट छात्र jeeadv.ac.in वेबसाइट पर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्र को अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी.
बता दें कि जेईई एडवांस 2020 का एग्जाम 27 सितंबर को हुआ था. इसमें 1,60,831 छात्र बैठे थे. कुल छात्रों में से 96 प्रतिशत ने एग्जाम दिया था. जेईई एडवांस 2020 का रिजल्ट कैसे चेक (How to Check JEE Advanced 2020 Result) किया जा सकता है यहां समझिए
1. जेईई एडवांस 2020 के रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है. आपको जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट http://jeeadv.ac.in/ पर जाना होगा.
JEE (Advanced) 2020 Result देखने के लिए डायरेक्ट
2. वहां सबसे ऊपर ही आपको JEE (Advanced) 2020 Result लिखा दिखेगा. उसके आगे क्लिक हेयर पर दें.
3. अगली स्क्रीन आपको http://result.jeeadv.ac.in/ पर लेकर आएगी. यहां रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और फोन नंबर डालें. तीनों चीजों को डालकर सब्मिट पर दें. जेईई एडवांस 2020 का रिजल्ट आपके सामने होगा. इसे डाउनलोड कर लें.
फिर आईआईटी में एडमिशन के लिए आपको जेईई एडवांस काउंसलिंग में रजिस्टर करना होगा. यह उन्हीं को करना है जिनका स्कोर जेईई एडवांस की कटऑफ के हिसाब से आया हो. जेईई एडवांस क्लियर करने के साथ-साथ छात्र के 12वीं में 75 फीसदी नंबर होने चाहिए. वहीं SC/ST/PwD छात्रों के लिए 12वीं में 65 प्रतिशत नंबर चाहिए.