चंदौली (काशीवार्ता)। कुश्ती से लेकर राजनीति तक के खेल में अपने विरोधियों को पटखनी देने में माहिर कैसरगंज के भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बोलने का अंदाज भी अन्य राजनेताओं से इतर है। छह बार से लगातार सांसद श्री सिंह ने चंदौली की बलिदानी धरती से एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज भी नारा लगता है ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है’। आज भी नारा लगता है ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह- इंशाल्लाह’। उत्तर प्रदेश में इंशाअल्लाह बुलडोजर बाबा की सरकार है, इसलिए ज्यादा इंशाल्लाह मत करो। देश में मोदी की सरकार है। अगर तुम्हारा नारा होगा ‘भारत के टुकड़े होंगे ‘तो अब भारत भी स्पष्ट कर रहा है कि जिस ‘घर में अफजल निकलेगा, उस घर में घुस कर मारेंगे’। यथार्थ नर्सिंग कॉलेज में प्रबुद्ध जनों की गोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि 3 हजार साल बाद देश में हिंदू अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे। हैं यह तब हुआ है जब 2014 के बाद देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है। उन्होंने इतिहास की याद दिलाते हुए चेताया कि 10 वीं शताब्दी से लेकर 15 वीं शताब्दी तक 5 करोड़ से ऊपर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन हुआ। यह करोड़ों हिंदू कहां गए किसी को पता नहीं। आजादी के बाद पाकिस्तान व बांग्लादेश भी बना लेकिन उस समय वहां हिंदुओं की आबादी और आज वहां हिंदुओं की आबादी में काफी बड़ा अंतर है । उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खाली समय में अपने इतिहास को पलट कर देखें और उस से सीखे।
यही नहीं उन्होंने जाकिर हुसैन जैसे लोगों के बोल सुनने के लिए लोगों को जगाया जिससे उन्हें यह पता चल सके कि ऐसे लोग भारत के प्रति किस तरह की धारणा रखते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि हमें नाली, खड़ंजा, सड़क, बिजली, पानी से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना होगा तभी हम आगे सुरक्षित रह सकते हैं। नहीं तो 1500 साल पूर्व जन्म लेने वाले जिस समुदाय ने आज विश्व के 57 से अधिक देशों पर अपना आधिपत्य जमा रखा है वे भारत के खिलाफ भी साजिश कर सकते हैं।
बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार : बृजभूषण
चंदौली के झासी में डा. धनंजय सिंह के आवास पर कुछ चुनिंदा पत्रकारों से मुखातिब सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। जनता तय कर चुकी है कि सपा को नहीं आना है ।कहा कि यह चुनाव जनता लड़ रही है। अवध-पूर्वांचल का एकतरफा मत भाजपा को जाने वाला है । जनता अपने आप भाजपा की सरकार बना रही है।