मैनचेस्टर। विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने बल्लेबाज जो डेनली को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए अपनी 14-सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। डेनली को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम में जगह नहीं दी गई थी। मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भी डेनली की वापसी नहीं हुई थी।
ऑलराउंडर मोइन अली की सीरीज में उप-कप्तान के रूप में वापसी हाे रही है। सीरीज के तीनों मैच साउथम्पटन में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर नहीं खेलेंगे। तीनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम में शामिल थे।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की आधिकारिक तौर पर शुरुआत हो जायेगी। वर्ल्ड कप सुपर लीग भारत में 2023 में होने वाले पुरुष वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन का काम करेगी।
टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करेन , लियाम डॉसन , जो डेनली, साकिब महमूद , आदिल राशिद, जैसन रॉय, रीस टॉपले, जेम्स विंस, डेविड विली।
रिजर्व: रिचर्ड ग्लीसन, लुइस ग्रेगरी, लियाम एल।