नई दिल्ली, । भारत में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए 18 साल से कम उम्र के बच्चों की वैक्सीन का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। विदेशों में कई वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है। इस बीच बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में 12 से 17 साल के बच्चों की कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की अनुमती मांगी है। कंपनी ने इसके लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन को आवेदन भेजा है।
मंगलवार को ही कंपनी ने भेज दिया था आवेदन
अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की तरफ से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक, भारतीय ड्रग कंट्रोलर को कंपनी ने मंगलवार को वैक्सीन के ट्रायल के लिए आवेदन भेज दिया था। कंपनी ने आगे कहा कि कोविड -19 वैक्सीन की सुविधा को विश्व भर में समान रूप पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी ने आगे कहा कि वैक्सीन को सभी आयु वर्गों के लिए सामान रूप से उपलब्ध कराने के लिए हम जुटे हुए हैं।
‘वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल होते रहने चाहिए’
कंपनी ने आगे कहा कि दुनिया की इतनी बड़ी आबादी में हार्ड इम्युनिटी को पैदा करने के लिए जरूरी है कि इस आबादी में COVID-19 वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल होते रहें और हम इस काम में आगे बढ़ रहे हैं। कंपनी ने कहा कि हम अपनी कोरोना वैक्सीन को सभी आयु ग्रुप के लोगों के लिए तैयार करना चाहते हैं।
भारत में जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को मिली थी मंजूरी
आपको बता दें कि हाल ही में जॉनसन एंड जॉनसन की एक सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई थी। बीते शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि भारत के पास 5 EUA (Emergency Use Authorization) वैक्सीन मौजूद हैं। उन्होंने कहा था कि यह वैक्सीन कोरोना संक्रमण के खिलाफ हमारे देश की सामूहिक लड़ाई को और बढ़ावा देगी। इससे पहले कंपनी ने भारत में सिंगल डोज वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को लेकर किए आवेदन की जानकारी भी दी थी।