वाराणसी(काशीवार्ता)। पत्रकारिता की वर्तमान दिशा व दशा पर गम्भीर चिंतन की जरूरत है। उक्त विचार शनिवार को स्थानीय पराड़कर भवन में इंटीग्रेटेड सोसाइटी आॅफ मीडिया प्रोफेशनल्स द्वारा आयोजित संगोष्ठी – वर्तमान पत्रकारिता की दशा और दिशा पर बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकारों ने व्यक्त किया।
काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार,कृष्णदेव नारायण राय के साथ ही सुरेश प्रताप सिंह,राजीव ओझा सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने भी यहां विचार व्यक्त करते हुए इस विषय पर गम्भीर चिंतन की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक सम्मान जयशंकर गुप्ता (दिल्ली), प्रदीप कुमार, सुरेश प्रताप सिंह,संजय द्रविण, विजय शंकर पांडेय को दिया गया। वहीं जर्नलिस्ट आॅफ पैशन सम्मान संजय उपाध्याय(काशी वार्ता),अमिताभ भट्टाचार्य, मनोज श्रीवास्तव, राजीवन द्रविण,भूपेंद्र चौधरी, शरद सेठ और सर जेम्स सिल्क बर्मिंघम सम्मान रमेश चंद्र राय,महेश सेठ,सुधीर गडोरकर और शिवेंद्र श्रीवास्तव को दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार मिश्र थे। संस्था के चेयरमैन और वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रशेखर ने उक्त विषय रखते हुए संस्था के कार्यक्रमो की संछिप्त जानकारी दी। संचालन प्रदीप श्रीवास्तव (लखनऊ)ने किया। कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।