वाराणसी(काशीवार्ता)। जय श्री कृष्णा फाउंडेशन के बैनर तले 13वें स्थापना दिवस पंचामृत उत्सव के तहत सावन का स्वागत बाबा के दिव्य दर्शन से किया गया। विश्वनाथ मन्दिर में जेएसके के 108 युगल द्वारा महारुद्राभिषेक किया गया। पुरुष कुर्ता पायजामा में तो महिलाएं चुनरी साड़ी पहन रखी थीं। संस्था के संस्थापक संजीव अग्रवाल बृजेश लाड, गौरव राठी, अरविन्द जैन, संजय मालू ,प्रदीप मल्होत्रा, सागर गुप्ता, रमेश सेठ, पिंकी सलूजा, संगीता वर्मा, जुली मित्तल, रितु अग्रवाल, माधव पटेल आदि थे !