वाराणसी(काशीवार्ता)। मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है को चरितार्थ करते हुए जय श्री कृष्णा फाउंडेशन ने नाटी इमली स्थित एसडीवी स्कूल में भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के लिए एक वाटर कूलर प्रदान किया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प. चंद्रमौली उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि डॉ. अजीत सहगल एवं प्रधानाचार्य दिव्या शर्मा ने किया। वाटर कूलर की मशीन जेएसके के कर्मठ सदस्य समाज सेवी सीए सागर गुप्ता के सहयोग से लगाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक संजीव अग्रवाल ने किया। स्वागत अरविंद जैन व धन्यवाद रमेश सेठ ने किया। इस दौरान प्रदीप मल्होत्रा, अभिषेक भट्टाचार्या, संजीव अग्रवाल डब्बू, नीरज पारीख, संजीव जयसवाल, मुदित अग्रवाल, बृजेश दास लोड, सीए रमेश गुप्ता, सुषमा अग्रवाल, ज्योति जैन, सीता राजेंद्र जयसवाल, अनिल केशरी, मुरली गोपाल अग्रवाल आदि अनेकों सदस्य मौजूद रहे।