वाराणसी(काशीवार्ता)। विश्व योग दिवस के अवसर पर आज प्रात: समाजसेवी संस्था जेएसके बैनरतले एसडीपी इंग्लिश स्कूल (नाटी इमली) में आज प्रात: वरिष्ठ सदस्य असो. रोटरी वाराणसी गंगा, लायंस एलिजेंट व अग्रवाल महासभा दातव्य न्यास, बनारस क्लब, मारवाड़ी युवा फाउंडेशन अरिंदम श्याम बाल मंडल आदि संस्थाओं ने जेएसके के बहुसंख्य महिला पुरूष सदस्यों ने योग प्रशिक्षक अनिल केसरी व वंदना खरवार, भाजपा मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, विशिष्ट अतिथि आलोक अग्रवाल व संतोष अग्रवाल के सभापतित्व में योगाभ्यास किया।