न्यायाधीश व अधिवक्ता अपने दायित्वों का बिना किसी दबाव के निष्पादन करें


वाराणसी(काशीवार्ता)। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के वर्ष 2022 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण शुक्रवार को बार के सभागार मे सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश व विशिष्ट अतिथि श्रीनाथ त्रिपाठी सदस्य बार काउंसिल आॅफ इंडिया, पूर्व चैयरमेन व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह और अरूण कुमार त्रिपाठी रहे। इस दौरान अध्यक्ष – मोहन यादव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष- उदयनाथ शर्मा, महामंत्री – अश्विनी कुमार राय , उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार परमार, मिथिलेश श्रीवास्तव, अवधेश कुमार सिंह एवं सुनील चौहान , कोषाध्यक्ष-अमित कुमार श्रीवास्तव , संयुक्त मंत्री( प्रशासन)- विद्यापति मिश्रा,संयुक्त मंत्री ( प्रकाशन)- मनोज कुमार वर्मा , संयुक्त मंत्री ( पुस्तकालय) अमृता सिंह,आय व्यय निरीक्षक- अजीत कुमार गुप्ता के अतिरिक्त प्रबंध समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई गयी। मुख्य अतिथि ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं को पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपने अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों को बिना किसी दबाव एवं भेदभाव के निष्पादन करना चाहिए, ताकि कोई भी वादकारी के साथ अन्याय न हो। उसे सही न्याय मिले ,व्यर्थ की भागदौड़ से वह परेशान न हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार उपाध्याय एवं संचालन महामंत्री कन्हैया लाल पटेल ने किया। इस अवसर पर सभागार में बनारस बार अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ शर्मा,महामंत्री रत्नेश्वर कुमार पांडेय,पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय, महामंत्री विवेक सिंह, चुनाव समिति अध्यक्ष छत्रधारी सिंह एवं उनके सहयोगी के साथ-साथ राजातालाब, पिण्डरा और कमिश्नरी, सेल टेक्स बार के पदाधिकारी के साथ-साथ सेन्ट्रल बार एवं बनारस बार के पूर्व पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।