गाजीपुर (काशीवार्ता)। कानपुर एवं प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जुमे की नमाज के बाद पढ़े जाने वाला खुतबा को लेकर भी प्रशासन गंभीर है। एसपी रामबदन सिंह ने सभी मौलानाओं से अपील किया है कि वह नमाज के बाद ऐसा कोई खुतबा न पढ़ें, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े। एसपी के निर्देश पर जुमे की नमाज जिन मस्जिदों में पढ़ी जाती है, वहां पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस व्यक्तिगत तौर पर मौलानाओं से बातचीत करके संयमित होकर खुतबा पढ़ने की अपील कर रही है।
पिछले दिनों जुमे की नमाज के बाद ही प्रदेश के कानपुर और प्रयागराज जिले में बवाल हुए थे। इसके बाद शासन बेहद गंभीर हो गया था। मुख्यमंत्री ने खुद मोर्चा संभाल लिया और सभी जिलों के डीएम एवं एसपी को सीधे तौर पर कहा कि अगर कहीं पर बवाल होता है तो कठोर कार्रवाई के लिए वे खुद फैसला लेंगे। उसकी अनुमति शासन स्तर से रहेगी। सीएम के कड़े निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने जिले की 584 ऐसी मस्जिदों को चिंहित किया है, जहां पर जुमे की नमाज अदा की जाती है। दोपहर के वक्त होने वाली जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों पर नियुक्त मौलानाओं की ओर से खुतबा पढ़ा जाता है। शासन ने यह माना कि जुमे की नमाज के बाद ही पत्थरबाजी हुई। हिंसा बढ़ी थी। इसलिए खुतबा पढ़ने वाले मौलानाओं पर भी नजर रखी जाए। उनसे व्यक्तिगत रूप से बात की जाए। सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक हो। जिसमें सामाजिक सौहार्द कायम रखने पर विचार किए जाएं। और दोनों धार्मिक पक्षों के लोगों के सुझाव लिए जाएं। जिले में 584 मस्जिदों के मौलानाओं से बात की जा रही है। डीएम एवं एसपी लगातार चक्रमण कर रहे हैं। अभिसूचना इकाई के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव ने बताया कि बारा, गहमर, मुहम्मदाबाद, शहर कोतवाली के महुआबाग, शादियाबाद, बहरियाबाद और बहादुरगंज के अलावा करीब एक दर्जन मस्जिदों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। अगली जुमे की नमाज के दौरान एसपी के निर्देश पर हाई अलर्ट पर जिले को रखा गया है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके।
रास सदस्य चुने जाने पर बधाई
मिर्जापुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड पर प्रमोद तिवारी,इमरान प्रतापगढ़ी सहित कांग्रेस के सभी राजसभा सदस्य चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर बधाई दिया। जिला पंचायत के सदस्य शिव शंकर चौबे ने कहा कि राजस्थान के सभी विधायकों को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रमोद तिवारी की ऐतिहासिक जीत है।
मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान ने राजसभा सदस्य चुने जाने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। कार्यक्रम में राजेंद्र विश्वकर्मा, अनुज मिश्रा, श्यामधर उपाध्याय, अत्ताउल्लाह सिद्दीकी, जुग्गी लाल फहरानं सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।