वाराणसी (काशीवार्ता)। ईश्वरगंगी स्थित महामहोपाध्याय पं. अयोध्यानाथ शर्मा मार्ग स्थित प्रमोद पाठशाला के दैवज्ञ ज्योतिषाचार्य पंडित शम्भूनाथ शर्मा की स्मृति में संचय स्मारक ग्रंथ ‘ज्योतिष्क’ का विमोचन भारतरत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय के पौत्र न्यायमूर्ति पं. गिरधर मालवीय करेंगे। विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा चेन्नई व नेहरू ग्राम भारतीय डीम्ड यूनिवर्सिटी प्रयाग के पूर्व कुलपति, वरिष्ठ पत्रकार प्रो. राममोहन पाठक करेंगे। यह कार्यक्रम 3 जुलाई की शाम 5 बजे से महमूरगंज स्थित वंशीवट बैक्वेट हॉल में होगा। यह जानकारी आज पं. शम्भूनाथ शर्मा के पुत्र व ज्योतिषाचार्य पं. उमंगनाथ शर्मा, प्रो. राममोहन पाठक व पुस्तक के संयोजनकर्ता वेद प्रकाश मिश्र ने मलदहिया स्थित माइक्रोटेक सभागार में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि ज्योतिष विज्ञान की प्रमोद पाठशाला का चार सौ वर्षों का इतिहास है। दुनिया में यह पाठशाला ज्योतिष विज्ञान के खान के रूप में विख्यात है। अधिकृत जानकारी के लिये बीबीसी, यूएनआई, पीटीआई व अन्य ब्राड कास्टिंग एजेन्सियों पर भारत सरकार भरोसा करती रही है। ज्योतिष विज्ञान की महत्ता व उसके ज्ञान का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की परम्परा का निर्वाह आज भी प्रमोद पाठशाला कर रही है। उनके व्यक्तित्व, कृतित्व व ज्योतिष विज्ञान को इस स्मारक ग्रन्थ ‘ज्योतिष्क’ में यथा सम्भव समाहित किया गया है। ताकि आने वाली पीढ़ीयों को इसका लाभ मिलता रहे। इस अवसर पर वेद व ज्योतिष के विद्वानों का सम्मान भी किया जायेगा। इनमें वेदमूर्ति पं. लक्ष्मीकान्त दीक्षित, वेदमूर्ति पं. इंटीराज पर्वतीय, डा. जुगल किशोर चौबे, वेदमूर्ति विकास दीक्षित, पं. विश्वनाथ झा, ज्योतिषाचार्य पं. शम्भूनाथ ओझा शामिल है।