कबीरचौरा महिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ


वाराणसी (काशीवार्ता)। गरीबों को सस्ती दवाएं व उच्चस्तरीय चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने को सरकार कटिबद्ध है। इसी क्रम में कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला अस्पताल में 24 घंटे दवाओं की उपलब्धता के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनऔषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। महिला अस्पताल के गेट पर स्थापित केंद्र का एसआईसी मनीषा सिंह सेंगर ने उद्घाटन किया। इस दौरान सिल्कान हेल्थकेयर प्रा.लि के परियोजना प्रबंधक नवीन सिंह, केंद्र संचालक ज्योति पांडेय, फार्मासिस्ट सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप चौधरी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आगामी माह में खोले जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक इसका उद्घाटन कर सकते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में खुलने जा रहे जन औषधि केंद्रों के उद्घाटन के लिए मंत्री द्वय को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है।