नई दिल्ली, 31 अगस्त: अफगानिस्तान से आखिरी अमेरिकी सैनिक के लौटते ही तालिबान के लड़ाकुओं ने पूरे काबुल एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया है। लगभग 20 सालों तक चली जंग के बाद अमेरिका के अफगानिस्तान से जाने के बाद तालिबानी जश्न मना रहे हैं। दूसरी ओर तालिबान ने यह भी कहा है कि वे अमेरिका के साथ अच्छे राजनयिक संबंध चाहते हैं। लेकिन अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने राजदूत हटा लिए हैं। तालिबान नेताओं ने मंगलवार को प्रतीकात्मक रूप से काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर अफगानिस्तान में अपनी जीत का परचम लहराया है।
तालिबान ने कहा- दुनिया को अपना सबक सीखना चाहिए
एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मीडियो को संबोधित करते हुए कहा, “यह जीत हम सभी की है।” प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने काबुल एयरपोर्ट के रनवे से भी कहा, “दुनिया को अपना सबक सीखना चाहिए था और यह जीत का सुखद क्षण है।”
तालिबान प्रवक्ता बोले- अमेरिका की हार अन्य हमलावरों के लिए संदेश है
आजादी की सुबह का जायजा लेने काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचे तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा है कि अमेरिका की हार अन्य हमलावरों के लिए संदेश है। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा, यह एक ऐतिहासिक मौका है और हमारा देश अब एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र है।
जबीहुल्ला मुजाहिद ने अफगान नागरिकों को जीत की बधाई दी है। तालिबानी प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि वह सिर्फ अमेरिका के साथ ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहते हैं।
‘अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिक पूरी तरह बाहर हैं’
काबुल एयरपोर्ट 30 अगस्त तक अमेरिकी सेना के नियंत्रण में था। अफगानिस्तान में दो दशक पुराना युद्ध सोमवार की शाम पूरी तरह से खत्म हो गया क्योंकि शेष अमेरिकी सैनिकों को ले जाने वाला विमान देश छोड़कर चला गया। यूएस सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल केनेथ एफ मैकेंजी ने कहा, “हर एक अमेरिकी सेवा सदस्य अफगानिस्तान से बाहर है, मैं पूर्ण निश्चितता के साथ कह सकता हूं।”