गाजीपुर (काशीवार्ता)। जहूराबाद में बसपा से दो बार विधायक रहे कालीचरण राजभर आखिरकार सपा छोड़कर रविवार को लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके साथ कई राजभर समाज के दिग्गज नेताओं ने भी भाजपा का झंडा ऊंचा करने की कसम खाई। इस दौरान कालीचरण के भाजपा में आने के बाद यहां की सियासत एक बार फिर गरमा गई है।2002 से 2012 तक जहूराबाद से विधायक रहे कालीचरण राजभर ने इस वर्ष बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता हासिल की थी। उन्होंने अखिलेश को सीएम बनाने का भी संकल्प दोहराया था। सपा और सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर के सियासी गठबंधन के बाद सपा के राजभर नेताओं में एक तरह से भगड़द मची हुई है। इस पार्टी में शामिल राजभरों का यह मानना है कि ओमप्रकाश की वजह से हम लोगों की पार्टी में पूछ घट जाएगी। यही कारण रहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं से बात करने के बार रविवार को कालीचरण राजभर भाजपाई हो गए। उन्होंने कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, अनिल राजभर, जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सदस्य दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता हासिल की। उनके पार्टी में आने से एक बार फिर राजभर वोटों को जहूराबाद सहित अन्य विधानसभाओं में सहेजने में भाजपा को आसानी होगी। क्योंकि कालीचरण की राजभरों में अच्छी पैठ मानी जाती है। इसके अलावा महाराजा सुहेलदेव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बब्बन राजभर अपने तमाम कार्यकतार्ओं और अपने दल के नेताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बृजेश पाठक ने कहा कि आज बीजेपी में शामिल हुए महाराजा सुहेलदेव राजभर दल, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, मदन राजभर का पार्टी में अभिनंदन करता हूं। इनके आने से पूर्वांचल में पार्टी मजबूत होगी।
सरकार की योजनाओं से छात्र-छात्राओं को कराया अवगत
मिर्जापुर। केबीपीजी कॉलेज सभागार में मिशन शक्ति तृतीय चरण में महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलन्बन विषय पर मझवॉ विधायक श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या ने कॉलेज के छात्र छात्राओं को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार सिंह जी (प्रचार), डॉ रेनू रानी सिंह, डॉ श्याम लता सिंह, डॉ रमेश ओझा, डॉ अर्चना पाण्डेय, डॉ कुलदीप पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
, डॉ. धनञ्जय आदि उपस्थित रहे।