करॉना वायरसः चीन में बीमार बच्चों को छोड़ प्लेन में बैठे पैरंट्स, घंटों चला एयरपोर्ट पर हंगामा


चीन में करॉना वायरस के फैले संक्रमण के कारण लोगों में काफी डर पैदा हो गया है और लोग उन शहरों का रुख कर रहे हैं जहां इसका प्रभाव नहीं है। वहीं, एयरलाइन कंपनियां बीमार लोगों को सफर नहीं करने दे रहीं | पेइचिंग
चीन में फैले घातक करॉना वायरस से दुनिया के कई देश चिंतित हैं। चीन में हालात ऐसे हैं कि हर शख्स को संदेह की नजर से देखा जा रहा है। जान बचाने के लिए लोग उन शहरों का रुख कर रहे हैं, जहां इसका असर नहीं है। वायरस के प्रसार को देखते हुए एयरलाइन कंपनियां भी डरी हुई हैं और ऐहतियातन कदम उठाते हुए बीमार लोगों को उड़ान की इजाजत नहीं दे रही हैं। इसके चलते बुधवार रात चीन के नाजिंग शहर के एक एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ। आखिर में माता-पिता अपने बीमार बच्चों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर अकेले विमान में सवार हो गए। गौरतलब है कि चीन में अब तक सार्स जैसे लक्षण वाले इस वायरस की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण को रोकने के लिए 14 शहर सील कर दिए गए हैं। करीब 4.1 करोड़ लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। प्रशासन ट्रेनों, बसों, एयरपोर्ट पर भी सघन स्क्रीनिंग कर रहा है।
और बच्चों को छोड़ प्लेन में बैठे पैरंट्स


चीनी मीडिया के मुताबिक, यह जोड़ा दो बच्चों के साथ चांगसा शहर जाने के लिए नाजिंग एयरपोर्ट पहुंचा। उनके बेटे को फीवर के कारण प्लेन में बैठने की इजाजत नहीं दी गई। बच्चों के पैरंट्स ने डिपार्चर गेट ब्लॉक कर दिया और बच्चों को साथ ले जाने पर अड़े रहे। इस बीच पुलिस बीच-बचाव करने आई और पैरंट्स बच्चों को वहीं छोड़कर प्लेन में बैठ गए जिससे एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारी और यात्री भी हैरान रह गए।