कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन


कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ‘उदय’ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन चौकाघाट पर स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर में मंडलीय अस्पताल के सहयोग से हुआ। रक्तदान शिविर में 50 यूनिट लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में प्रतिभाग करने वाले भारतीय सेना के पूर्व सैनिक अरुण दुबे ने अपने अनुभवों को साझा किया। पूर्व सैनिक का सम्मान करते हुए रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने समस्त युवाओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें तथा लोगो के रक्तदान हेतु जागरूक करें। कार्यक्रम का उद्घाटन रविशंकर सिंह व संस्थापक अध्यक्ष सचिन मिश्र ने तथा रक्तदाताओं का स्वागत डायगोनिस्टिक सेंटर की निदेशिका सुषमा गुप्ता व आदित्य दुबे ने किया।