करनाल में किसानों पर बरसी लाठियां तो भड़के राकेश टिकैत, बोले-देश में सरकारी तालिबानों का कब्जा है


नई दिल्ली,  हरियाणा के करनाल में शनिवार (28 अगस्त) को किसानों पर जमकर लाठियां बरसाई गईं है। करनाल में पुलिस द्वारा किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राकेश टिकैत ने कहा, देश में सरकारी तालिबानों का कब्जा हो चुका है। देश में भी सरकारी तालिबानों के कमांडर मौजूद हैं। लेकिन इन कमांडरों की पहचान करनी होगी। जिन्होंने सर फोड़ने का आदेश दिया है, वहीं कमांडर है।