बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता कार्तिक आर्यन के जन्मदिन के मौके पर उनकी अगली फिल्म ‘धमाका’ की घोषणा की गई। कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘धमाका’ का फर्स्ट लुक जारी किया है। इस फिल्म का निर्देशन राम माधवानी करेंगे। फिल्म में कार्तिक एक पत्रकार की भूमिका में दिखेंगे और मुंबई बम धमाकों की कहानी एक नए तरीके से सुनाएंगे।
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्टर:
कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, “आज मेरा बर्थडे है, धमाका होना चाहिए।” इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन एक जलते हुए पुल को देख रहे हैं, इसमें वह सूट-बूट पहने नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनके बाल बढ़े हुए हैं और उन्होंने दाढ़ी रखी है, इसके अलावा उन्होंने चश्मा लगा रखा है।
फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन ने कही यह बात:
कार्तिक आर्यन थ्रिलर ज़ोन में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं और राम माधवानी के साथ मिलकर एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, जो मुंबई में एक आतंकी हमले के लाइव प्रसारण को कवर करता है। कार्तिक आर्यन ने कहा कि, “यह मेरे लिए एक जादुई पटकथा है और नरेशन के वक्त से मैं जगह से बंधा हुआ था। मुझे पता है कि, यह पटकथा मुझे एक अभिनेता के रूप में मेरा अलग पक्ष दिखाने का अवसर देगी। मैं खुद को राम सर की दुनिया में ले जाने के लिए बेताब हूं और उनकी दृष्टि को बड़े पर्दे पर बदलते देखना चाहता हूं। यह पहली बार है जब मैं रॉनी और आरएसवीपी के साथ सहयोग कर रहा हूं और मैं इस यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।”
अगले साल होगी फिल्म की शूटिंग:
कार्तिक आर्यन की राम माधवानी संग यह पहली फिल्म होगी। कार्तिक इसके पहले इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ के रीमेक में नजर आए थे। इसके अलावा वह ‘भूल भुलैया 2’ और ‘दोस्ताना 2’ में भी नजर आएंगे। फिल्म ‘धमाका’ की शूटिंग 2021 में शुरू होगी।